नगर निगम ने जस्सीपुरा मोड़ पर लग रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया


 सुदर्शन मेल की न्यूज़ का हुआ असर सुदर्शन मेल न्यूज  ने निगम में की थी इसकी शिकायत शिकायत के बाद नगर आयुक्त व सुधीर शर्मा जोनल प्रभारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एक अभियान चलाया जिसके तहत नगर निगम ने जस्सीपुरा मोड़ पर लग रहे अवैध अतिक्रमण को हटा दिया गया जस्सीपुरा मोड़ पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी लेकिन  अब लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी